Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChief Minister Health Fair 2604 Patients Treated and Medicines Distributed

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में पहुंचे 2604 मरीजों को मिला उपचार

Sambhal News - रविवार को जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य और 5 नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें 2604 मरीजों का उपचार किया गया और दवा का वितरण किया गया। मेला में परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 28 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में पहुंचे 2604 मरीजों को मिला उपचार

जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य व 5 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचने वाले 2604 मरीजों का उपचार कर दवा का वितरण किया गया। मेला में परिवार नियोजन समेत संचारी रोगों के लक्षण व बचाव आदि की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा मेला में 119 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड तथा 87 आभा आईडी बनाई गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि 35 चिकित्सकों समेत 112 पैरा-मेडीकल स्टॉफ की देखरेख में मेला संपन्न हुआ। मेला में 2604 मरीजों को उपचार दिया गया। इसमें 1056 पुरूष, 970 महिला तथा 578 बच्चे शामिल रहे। सीएमओ ने बताया कि सभी मेला सत्रों पर बुखार के 234, चर्म रोग के 628, दमा के 269, शुगर के 66, ब्लड प्रेशर के 54 मरीजों समेत आंखों से संबंधित 15 मरीज पहुंचे। बुखार के 13 मरीजों की डेंगू जांच की गई। सभी निगेटिव पाए गए। इस बीच आशाओं ने सोर्स रिडक्शन समेत संचारी रोगों के प्रति जागरूकता तथा तंबाकू छोड़ने के लिए भी प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें