Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChandpura Village Celebrates Ramayana Recital with Bhandaara and Dance Performances

भजन-कीर्तन में कलाकारों ने नृत्य कर बांधा समा

Sambhal News - गुन्नौर तहसील के चंदपुरा गांव में चामुंडा देवी मंदिर पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के समापन पर भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें गांव के लोग शामिल हुए। कलाकारों ने राधा-कृष्ण और शंकर-पार्वती के रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 9 Feb 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
भजन-कीर्तन में कलाकारों ने नृत्य कर बांधा समा

गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव चंदपुरा में रविवार को चामुंडा देवी मंदिर पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रविवार को रामायण पाठ के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही भजन कीर्तन में राध कृष्ण व शंकर पार्वती के रूप में सजे कलाकारों ने नृत्य कर समा बांध दिया। क्षेत्र के गांव चंदपुरा के चामुंडा देवी मंदिर पर हो रहे रामायड़ पाठ का रविवार को विधि विधान के साथ समापन हुआ। भक्तों द्वारा रामायण पाठ के समापन पर भंडारे के साथ कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। भंडारे मे गांव के साथ आस पास के गांवों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कलाकारों द्वारा शंकर पार्वती व राधाकृष्ण की झांकी व उनके नृत्य ने भक्तों का मन मोह लिया और भक्त भजनों पर थिरकने को मजबूर हो गए। इस दौरान मदनलाल, देवपाल, सत्यपाल, जयपाल, सुखराम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें