पीएफ को लेकर ठेका कर्मचारियों ने किया हंगामा
Sambhal News - चंडीगढ़ की एक कंपनी पर ठेका कर्मचारियों का 17 दिन का वेतन और 22 महीने का पीएफ बकाया है। सफाई कर्मचारियों ने कंपनी बाग में हंगामा कर काम ठप कर दिया। काफी समझाने के बाद वे काम पर लौटे। इस कंपनी को...
चड़ीगढ़ की कंपनी पर डोर टू डोर ठेका कर्मचारियों का 17 दिन का वेतन व 22 माह का पीएफ बकाया है। इसकी मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने कंपनी बाग स्थित गैराज में जाकर हंगामा कर काम ठप कर दिया। काफी समझाने के बाद सफाई कर्मी काम पर लौटे। चड़ीगढ़ की कंपनी पिछले काफी समय से ठेका लेकर नगरपालिका में कार्य कर रही है। इस कंपनी पर सफाई कर्मियों को 17 दिन का वेतन व 22 माह का पीएफ काफी समय से बकाया है। बीच में किसी कारणवश यहां से चली गई थी। अब समझौते के तहत इसी कंपनी को दोबारा ठेका दे दिया गया। इससे सफाई कर्मियों को अपने बकाया भुगतान की आस बंधी। वह बुधवार को कंपनी बाग स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे और काम काज ठप कर पीएफ व वेतन दिलाए जाने को लेकर हंगामा करने लगे। इस दौरान कपंनी के मैनेजर से सफाई कर्मियों की काफी नोकझोंक हुई। इस दौरान शीघ्र ही बकाया भुगतान दिए जाने व समझाने के बाद कर्मचारी काम पर लौटे। इस दौरान काफी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।