Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलChandausi Traders Demand Morning Train to Delhi Submit Memorandum to Railway Minister

सुबह को चन्दौसी से दिल्ली के लिए ट्रेन चलाए जाने की मांग

अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल चन्दौसी ने रेलमंत्री से सुबह दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की मांग की है। संगठन ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि पिछले 50 वर्षों से चन्दौसी से कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 2 Sep 2024 12:45 AM
share Share

अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल चन्दौसी से दिल्ली के लिए सुबह के समय ट्रेन चलाए जाने की मांग की है। संगठन ने इसके लिए रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा है। संगठन के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछले पचास वर्षो से चन्दौसी से कोई ट्रेन नही बढ़ी है। जबकि, कोरोना के समय से कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। चन्दौसी क्षेत्र की जनता वर्षो से सुबह के समय यहां से दिल्ली के लिए ट्रेन की मांग करती आ रही है, लेकिन इस गंभीर समस्या पर कभी भी ध्यान नही दिया गया। देश में भले ही ट्रेनों के मामले में नई क्रांति आ गयी हो। चन्दौसी से एक मात्र ट्रेन आगरा के लिए चलती थी। जिससे जूते का व्यापारी अपना व्यापार करने आगरा जाता था, वह कोरोनाकाल से बंद कर दी गयी।

चन्दौसी एक व्यापारिक नगरी है। जनपद की चारों विधानसभा के आम नागरिक और व्यापारी यातायात के लिए इसी स्टेशन पर ही निर्भर है। इसलिए रेलमंत्री से मांग है कि सुबह के समय दिल्ली के लिए ट्रेन का संचालन कराया जाए और बंद चन्दौसी से आगरा के ट्रेन का संचालन पुनः कराया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी, शिवांशु वार्ष्णेय, रमाकान्त शर्मा, अफजल, मोहम्मद मुजीव, कुशाग्र अग्रवाल, इरफान मंसूरी, तरुण वार्ष्णेय आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें