Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChandausi to Moradabad Bus Service Issues at Night Passengers Struggle

रात आठ बजे के बाद मुरादाबाद के लिए नहीं मिलती बस

Sambhal News - चन्दौसी से मुरादाबाद जाने के लिए रात में रोडवेज बसें उपलब्ध नहीं हैं। यात्रियों को आठ बजे के बाद बस का इंतजार करना पड़ता है, जिससे उन्हें परेशानी होती है। ट्रेन की सुविधा भी हमेशा नहीं होती। इस कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 6 Nov 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on

चन्दौसी से अगर रात के लिए मुरादाबाद के लिए सफर करना हो तो रोडवेज बस का इंतजार ने करें। रात आठ बजे के बाद मुरादाबाद के लिए रोडवेज बस मिलना मुश्किल हो जाता है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चन्दौसी से मुरादाबाद जाने के लिए सुविधाजन ट्रेन का सफर है, लेकिन ट्रेन हर समय मुरादाबाद के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यात्रियों को बस का ही सहारा रहता है। जबकि चन्दौसी से आठ बजे के बाद मुरादाबाद के लिए बस मिलना मुश्किल हो जाता है। यात्री बस का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन बस नहीं आती है। इसके बाद उनके पास केवल डग्गामार से ही सफर करने का विकल्प बचता है। जबकि अलीगढ व आगरा से रात के समय आने वाली बसें शहर में ना आकर चालक सिम्स कालेज के पास टी प्वाइंट से नए बाई पास होकर मुरादाबाद ले जाते हैं। अगर उसमें कोई शहर का यात्री होता भी है तो उसे वहीं उतार दिया जाता है। इसको लेकर कई बार यात्रियों व परिचालक में कहासुनी भी हुई है। अगर यह बस चालक अंदर होकर बस ले जाए तो शहर से मुरादाबाद जाने वालों को आसानी से बस मिल सकती है। आठ बजे के बाद मुरादाबाद के लिए बस न मिलने से शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

--------------

शहर निवासी विशन सिंह यादव सहारनपुर में वन विभाग में डिप्टी रेंजर है। उन्हें मंगलवार को मुरादाबाद जाकर सहारनपुर के लिए बस पकड़नी थी। उन्होंने बताया कि वह काफी देर तक बस का इंतजार करते रहे। इसके बाद टैक्सी करके मुरादाबाद जाने पड़ा। उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।

----------------

आगरा व अलीगढ़ डिपो के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस बारे में अवगत कराया जाएगा और सभी बसें शहर के अंदर यात्रियों को लेकर जाएंगी। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

प्रेम सिंह, एआरएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें