Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChandausi Talent Show Celebrates Local Art and Youth Creativity

चन्दौसी टैलेंट में कलाकारों ने दिखाया जलवा

Sambhal News - अल्फाज़ फाउंडेशन ने रविवार रात चंदौसी में एक टैलेंट कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कई युवा कलाकारों ने कला, कविता, शायरी, स्टैंड-अप कॉमेडी, गायन, और नृत्य प्रस्तुत किए। सभी कलाकारों को उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 19 Nov 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on

अल्फाज़ अपने फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार की रात शहर के एक रेस्टोरेंट में चंदौसी टैलेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कला और प्रतिभा के रंग बिखरे दिखाई दिए। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न युवा कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ साहित्यकार रीता सिंह, शहर के मशहूर शायर मोहम्मद हनीफ, सूरज सक्सैना ने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में कविता और शायरी, स्टैंड-अप कॉमेडी, कहानी सुनाना, गायन नृत्य और रॉक बैंड आदि की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में पुनीत थरेजा, आशा डूडेजा, वैशाली गोयल, इति गौर, अमर सक्सैना, उत्कर्ष अग्रवाल, ऋषि अरोरा, पायल आदि ने अपनी स्वरचित कविताएं और शायरियां पढ़ीं। वहीं अंकित चौधरी ने अपनी हास्य रचनाओं से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। साथ ही बाल कलाकारों में जिज्ञासा शर्मा, पीहू डांस अकादमी से पीहू भारद्वाज, सोनिका, नव्या रस्तोगी, शगुन, नक्षत्र, उन्नति, मनप्रीत, मनु, अन्वी, नायरा सिंह, शिखा, आदि ने अपने गायन और नृत्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में चंदौसी के अलावा मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर,बरेली, सम्भल, असमोली, व अन्य जनपद से आए युवाओं एवं युवतियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सभी कलाकारों को उनकी प्रस्तुति के लिए प्रमाणपत्र व मेडल देकर हौसला अफजाही की गई। अल्फाज़ अपने फाउंडेशन की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा ने कहा, हमारा उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच देना है, जहाँ वे अपने हुनर को निखार सकें और समाज के सामने प्रस्तुत कर सकें। कार्यक्रम का संचालन आकृति सिन्हा एवं ऋषि अरोरा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें