पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, जुलूस मार्ग से हटाए जाएंगे अवैध अतिक्रमण
चन्दौसी के ऐतिहासिक गणेश चौथ मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सात सितंबर को भव्य जुलूस निकाला जाएगा। सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं और अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया...
चन्दौसी के ऐतिहासिक गणेश चौथ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सात सितंबर को शहर में भव्य जुलूस निकाला जाएगा, जिसके सफल आयोजन के लिए पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने नगर पालिका के साथ मिलकर विस्तृत प्लान तैयार किया है।
जुलूस के दौरान किसी भी हादसे या अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस और नगर पालिका ने जुलूस मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया है। इसमें दुकानों और घरों के आगे निकले छज्जे, बल्लियां, और अन्य अतिक्रमण शामिल हैं, जो जुलूस के मार्ग में बाधा बन सकते हैं।
यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि इसके अलावा, जुलूस के दिन के लिए रूट डायवर्जन की योजना भी तैयार की जा रही है ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के संचालकों के खिलाफ भी मंगलवार से अभियान चलाकर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।