डीएम ने फब्बारा चौक की छत पर चढ़कर लिया अतिक्रमण का जायजा
बुधवार को चन्दौसी में अतिक्रमण अभियान के दौरान डीएम डा़ राजेंद्र पेंसिया ने अतिक्रमण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में शहर के विकास के मुद्दों...
शहर में बुधवार को अतिक्रमण अभियान के तहत जिन स्थानों पर अतिक्रमण है उनका डीएम ने जायजा लिया। निरीक्षण कर अतिक्रमण ध्वस्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान फव्वारा चौक पर छत पर चढ़कर नाले पर किए गए अतिक्रमण को देखा। अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी डा़ राजेंद्र पेंसिया व अपरजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा सुबह ही चन्दौसी पहुंच गए। उन्होंने फव्वारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा के स्थान का निरीक्षण किया और इसके सौंदर्यीकरण की बात की। वहीं, मुख्य डाकघर से फब्बारा चौक तक नाले पर अतिक्रमण किया हुआ है। इसके लिए जिलाधिकारी अधिकारियों के साथ छत पर पहुंच गए। उन्होंने छत पर चढ़कर नाले पर किए अतिक्रमण को देखा और अधीनस्थों से चर्चा की। यहां से वह गांधी पार्क स्थित नगर पालिका के अस्थाई कार्यालय आ गए। यहां पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय व उनके पति अखिलेश खिलाड़ी मिल गए। जहां उनसे काफी देर तक बात की। इसके बाद सभी कार्यालय में आ गए। जहां जिलाधिकारी ने नगर पालिका सभासदों से बात की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने अतिक्रमण से लोगो के सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान अधिकारियों व सभासद के बीच काफी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा के अलावा सभासद मौजूद रहे। यहां से जिलाधिकारी नरौली नगर पंचायत पहुंचे। जहां नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण किया।
--------------------
बैठक के दौरान शहर के विकास के मुददे पर बात हुई। सभी सभासदों ने इस मुददे पर सहमति जताई और पूरी तरह से सहयोग का वायदा किया। क्योंकि शहर का विकास सर्वोपरि है।
- लता वार्ष्णेय, पालिकाध्यक्ष, चन्दौसी
-------------------
अतिक्रमण पर उठने लगीं उंगलियां
चन्दौसी। अब शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान पर उंगलिया उठने लगी है। क्योंकि कई स्थान ऐसे है कि जहां दोनों ओर अभियान चलाकर अतिक्रमण अभियान ध्वस्त कर दिया गया है। स्टेशन के बाहर चार लोगों की दुकानें ध्वस्त कर दी गई। जबकि दूसरी ओर कई दुकानें खाली कर दी गई, लेकिन ध्वस्त नहीं कराई गई है। इसी तरह राज्यमंत्री की बराबर दुकान को ध्वस्त कर दिया गया है। राज्यमंत्री की दुकान का बाल बांका नहीं हुआ है। इसमें महिला पूर्व की तरह प्रेस कर रही है। जबकि तीन दिन पूर्व राज्यमंत्री ने स्वयं हथौड़ा चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। इसी तरह पूरे सुभाष रोड पर अतिक्रमण ध्वस्त कराकर नाले को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है, लेकिन यह अतिक्रमण अभियान मुख्य डाकघर पर जाकर ठहर गया। यहां नाले पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चन्दौसी विनय मिश्रा ने बताया कि नाले पर अतिक्रमण किसी भी हालत में नहीं रहने दिया जाएगा। देर सवेर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।