Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChandausi Railway Crossing Jam Overbridge Construction Causes Traffic Chaos

रेलवे फाटक 36 बी पर दो घंटे तक लगा भीषण जाम

Sambhal News - चन्दौसी में रेलवे फाटक 36बी पर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को दो घंटे तक लंबा जाम लगा, जबकि ओवर ब्रिज का निर्माण जारी है। यातायात पुलिस की अनदेखी के कारण बड़े वाहन फाटक पर पहुँचकर जाम बढ़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 17 Feb 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे फाटक 36 बी पर दो घंटे तक लगा भीषण जाम

चन्दौसी। रेलवे फटक 36बी का जाम लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। सोमवार को लगातार दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। जबकि इस फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद भी इधर से बड़े वाहन गुजारे जा रहे है। यातायात पुलिस मूकदर्शन बनी रहती है और जाम लगता रहता है। लंबे समय से रेलवे फाटक 36बी पर रोजाना जाम लगना आम बात हो गई है। इसीलिए काफी मशक्कत व संघर्ष के बाद अब इस फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण से आवागमन में दिक्कत तो हो रही, लेकिन पुलिस प्रशासन चाहे तो इस दिक्कत से बचा जा सकता है। एक ओर काफी देर तक के लिए फाटक बंद हो जाता है। दूसरी ओर जगह न होने के बाद भी बड़े वाहन फाटक पर पहुंच जाता है। जबकि निर्माणदायी संस्था ने बाइक के निकलने के लिए जगह छोड़ रखी है, लेकिन कार सवार व बड़े वाहन चालक यहां वाहन लाकर लंबा जाम लगा देते हैं, जहां एक वाहन निकलना मुश्किल होता है। वहीं दोनों ओर से बड़े वाहन आकर लंबा जाम लग जाता है। इस दौरान याताया पुलिस चौकी पर तथा मंडी गेट पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी कुर्सी पर बैठे मूक दर्शक बने रहते हैं।

सोमवार की सुबह ट्रेन के लिए फाटक बंद हुआ। इसके बाद एक अन्य ट्रेन व दो मालगाड़ी गुजारी गईं। इससे फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जब फाटक खुला तो जाम होने के कारण वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। इस तरह करीब दो घंटे तक वहां जाम की स्थिति रही। जिसका खमियाजा सबसे अधिक स्कूल के छात्र व छात्राओं को उठाना पड़ा, वह काफी देरी से स्कूल पहुंचे। जबकि इस समय सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें