Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChandausi Lekhpal Sangh Protests Against Anti-Corruption Traps

लेखपाल संघ ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा मांग पत्र

Sambhal News - चन्दौसी में लेखपाल संघ ने अपनी मांगों को लेकर तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि लेखपालों को झूठे मामलों में फंसाने के लिए एंटी करप्शन टीम द्वारा कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 5 Jan 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on

चन्दौसी। लेखपाल संघ ने अपनी मांग को लेकर शनिवार को तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर मांग पूरी किए जाने पर जोर दिया गया। लेखपाल संघ ने तहसील में धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है कि लेखपालों को साजिशन, झूठे फंसाए जाने की नियत से तथा साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम द्वारा ट्रैप की जबरन कार्रवाई की जाती है। लेखपाल राजस्व विभाग का क्षेत्र में काम करने वाला कर्मचारी है। जिसका सीधे संबंध जनता से होता है। वह जमीन संबंधी विवाद निस्तारण के लिए लेखपाल के पास आते हैं। जिसमें किसी एक पक्ष असंतुष्ट होना स्वाविभक है। अन्य कई कार्यो को लेकर भी लोग लेखपाल से रंजिश मानने लगते हैं। ऐसे में वह एंटीससस करप्शन टीम का सहारा लेकर लेखपालों को फंसवाने का कार्य करते है। आमजन में यह प्रवृति बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए इस कार्रवाई पर रोक लगनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवओम शर्मा, अतुल पाठक, वरूण सक्सेना, सचिन मित्तल, राहुल यादव, रवींद्र सिंह, ज्ञान सिंह, प्रशांत कुमार, रजनीश सिंह समेत तहसील के सभी लेखपाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें