Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChandausi Lawyers Protest Against FIR Boycott Courts and Registry Offices

अधिवक्ताओं का दूसरे दिन न्यायालय परिसर में प्रदर्शन, कार्य से रहे विरत

Sambhal News - चन्दौसी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने दो अधिवक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में नारेबाजी की और न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 11 Feb 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं का दूसरे दिन न्यायालय परिसर में प्रदर्शन, कार्य से रहे विरत

चन्दौसी बार एसोसिएशन के दो वक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद साथी अधिवक्ता खफा हैं। मंगलवार को दूसरे दिन अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में नारेबाजी का प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उपजिलाधिकारी से अधिवक्ताओं की वार्ता भी विफल रही। बता दें कि मोहल्ला शक्तिनगर में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार रात जेई, ठेकेदार और लेखपाल कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के लोग वहां पहुंच गए। इस दौरान निर्माण कार्य को लेकर मोहल्ले के लोगों से कहासुनी और मारपीट हो गई थी। शनिवार की सुबह दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे थे। जहां थाना दिवस के दौरान अधिवक्ताओं की एसडीएम व सीओ काफी नोकझोंक हुई थी। बाद में दोनों पक्षों की ओर से लिखित रूप में समझौता हो गया था। इसके बाद नगरपालिका के जेई अमित कुमार की तरफ से दो अधिवक्ताओं दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी। सोमवार को अधिवक्ता जिला न्यायालय से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंचे थे। जहां अधिवक्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी थी। बाद में अधिवक्ताओं ने कोतवाली में तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज होने के आश्वासन के बाद अधिवक्ता वहां से चले आए थे। मंगलवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल बहजोई जाकर जिलाधिकारी डा़ राजेंद्र पेंसिया से मिला। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण में उपजिलाधिकारी चन्दौसी निधि पटेल से वार्ता करने को कहा। इसके बाद चन्दौसी बार एसोसिएशन व तहसील बार के अधिवक्ता उपजिलाधिकारी से मिले और घटना पर खेद जताते हुए निस्तारण का अनुरोध किया, लेकिन उपजिलाधिकारी की ओर से कोई जबाव न मिलने पर वार्ता विफल रही। जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया।

तहसील अधिवक्ता आज से करेंगे न्यायालय व रजिस्ट्री कार्यालय का बहिष्कार

चन्दौसी। तहसील बार एसोसिएशन की बैठक बार सभागार में हुई। जिसमें चन्दौसी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने पर रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान चन्दौसी बार एसोसिएशन के सचिव सचिन गोयल ने बताया कि जिलाधिकारी ने आंदोनल समाप्त करने के लिए कहा और अधिवक्ताओं पर दर्ज रिपोर्ट को निरस्त कराने का आश्वासन दिया था। साथ ही कहा कि इस बारे में उपजिलाधिकारी चन्दौसी वार्ता करें। इसके बाद दोनों बार एसोसिएशन के अधिवक्ता उपजिलाधिकारी निधि पटेल से मिले और घटना को लेकर खेद जताया। साथ ही कहा कि उनके मान सम्मान के लिए जो ठेस पहुंची है इसकिे लिए सभी खेद प्रकट करते हैं। इसके बाद एसडीएम की ओर से कोई सकारात्मक जबाव नहीं मिला और वह बैठक से उठकर चली गई। इससे अधिवक्ताओं में खासा रोष है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता बुधवार से उपजिलाधिकारी के न्यायालय का वहिष्कार करेंगे और अन्य सभी न्यायालयों के कार्य से वितर रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद नजर कुरैशी व मुकेश पाल यादव ने की व संचालन सचिन गोयल ने किया। इस दौरान काफी संख्या में तहसीर व चन्दौसी बार के अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें