चन्दौसी चौराहे का होगा चौड़ीकरण, हादसों पर लगेगा अंकुश
Sambhal News - शहर के चन्दौसी चौराहे का चौड़ीकरण जल्द होगा। पीडब्ल्यूडी विभाग ने स्टीमेट शासन को भेजा है। ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए बिजली विभाग से बातचीत की गई है। शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारी स्थल पर पहुंचे...
शहर के सबसे व्यस्त चन्दौसी चौराहे का जल्द ही चौड़ीकरण होगा। पीडब्ल्यूडी विभाग से स्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया है। चन्दौसी मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से भी वार्ता की गई है। शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर देखा और ट्रांसफार्मर को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने को लेकर मंथन किया। चन्दौसी चोराहे पर कम स्थान होने के चलते अक्सर हादसे हो जाते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग ने 15 दिन पहले चन्दौसी मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय तक डिवाइडर लगाए हैं। जिससे हादसों में कमी लाई जा सके, अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने चौराहे के चौड़ीकरण की तैयारी की है। स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा है और चन्दौसी मार्ग पर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए बिजली विभाग के अफसरों से वार्ता की है। शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए मंथन किया। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील प्रकाश ने बताया कि स्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया है। बिजली विभाग से भी वार्ता हो गई है। चन्दौसी चौराहे के चौड़ीकरण का कार्य जल्द किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।