Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChandausi Inter College Hosts Successful District Sports Competition

बालक व बालिका वर्ग की संकुल चैपिंयनशिपर भवालपुर का कब्जा

Sambhal News - चन्दौसी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। किसान उपकारक इंटर कॉलेज, भवालपुर ने बालक और बालिका वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। विभिन्न दौड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 10 Oct 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on

चन्दौसी इंटर कॉलेज, चन्दौसी में चल रहे तीन दिवसीय जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग की ओवरऑल संकुल चैंपियनशिप पर किसान उपकारक इंटर कॉलेज, भवालपुर संकुल ने कब्जा किया। बुधवार को हुई प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग सीनियरन में फैजान मलिक, टीटू यादव, प्रीतम, तीन किलोमीटर वॉक बालक वर्ग जूनियर में हर्षित, चंदन सिंह, कैलाश, पांच किलोमीटर सीनियर वर्ग में हर्षित, अनिकेत देवल, राजकुमार क्रमश प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग सीनियर में प्रीति ने प्रथम व शांति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की ओवरऑल संकुल चैंपियनशिप पर तीनों वर्गों सीनियर, जूनियर तथा सब जूनियर में किसान उपकारक इंटर कॉलेज भवालपुर संकुल ने कब्जा किया।

बालक वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में जतिन कुमार एसएम इंटर कॉलेज चन्दौसी संकुल ने प्रथम, फैजान मलिक किसान उपकारक इंटर कॉलेज भवालपुर संकुल ने द्वितीय, जूनियर वर्ग में गौरव कुमार कश्यप इंटरमीडिएट कॉलेज, बहजोई संकुल ने प्रथम तथा मोहित यादव, बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज, बबराला संकुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की ओवरऑल संकुल चैंपियनशिप पर भी किसान उपकारक इंटर कॉलेज, भवालपुर संकुल ने कब्जा किया। बालिका वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में प्रियांशी बांगा तथा सब जूनियर वर्ग में श्रद्धा राघव चैंपियन बनीं।

कार्यक्रम के समापन पर जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम ने सभी के लिए प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और छात्र व छात्राओं के लिए खेलों के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के अंत में अगले वर्ष के लिए खेल ध्वज राजकीय इंटर कॉलेज, राजपुर के प्रधानाचार्य दयाशंकर को सौंपा गया। अगले वर्ष यह प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज राजपुर में आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें