Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChandausi Annual Sports Competition Kabaddi Matches Conclude with Nehru and Indira House Victories

कबडडी में नेहरू और इंदिरा हाउस विजयी

Sambhal News - चंदौसी बाल विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवे दिन कबड्डी के मुकाबले हुए। कक्षा 4 और 5 में नेहरू हाउस ने जीत हासिल की, जबकि कक्षा 6 से 8 में इंदिरा हाउस विजयी रहा। अन्य खेलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 27 Dec 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

चंदौसी बाल विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवे दिन शुक्रवार को मुख्य रूप से कबड्डी के मुकाबले हुए। जिसमें नेहरू व इंदिरा हाउस विजयी रहे। कक्षा 4 से 8 की कबड्डी का फाइनल मुकाबला रहा। कक्षा 4 व 5 की कबड्डी के फाइनल में टैगोर हाउस और नेहरू हाउस के बीच हुआ। जिसमें नेहरू हाउस ने जीत हासिल की। वहीं, कक्षा 6 से 8 के फाइनल मुकाबले में इंदिरा हाउस और शास्त्री हाउस के बीच हुआ। जिसमें इंदिरा हाउस ने जीत हासिल की। इंडोर गेम्स में कैरम और शतरंज की प्रतियोगिता कराई गई। शतरंज के मुकाबले में शास्त्री हाउस और नेहरू हाउस फाइनल में रहे। इसमें नेहरू हाउस की किंजल ने विजय प्राप्त की। कैरम के मुकाबले में शास्त्री हाउस के रितेश और अंजलि ने जीत हासिल की। जीतने वाले सभी बच्चों को स्कूल के प्रबंधक सुधांशु रस्तोगी ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। कबड्डी में बलवंत और समीर ने रेफरी की भूमिका निभाई। कार्यक्रम प्रधानाचार्या श्रुति अग्रवाल, ममता नागर, व्हाइट हाउस के हाउस और सभी हाउस हेड्स की मौजूदगी में हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें