सिरसी चैयरमेन ने महिला अधिवक्ता के आरोपों को बताया निराधार
Sambhal News - नगर पंचायत सिरसी के चैयरमेन कौसर अब्बास ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि महिला अधिवक्ता के आरोप गलतफहमी के कारण हो सकते हैं और राजनीतिक विरोधियों ने उसे...
नगर पंचायत सिरसी के चैयरमेन कौसर अब्बास ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उन पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। गुरुवार को उन्होंने प्रेस वार्ता की, उन्होंने कहा कि महिला अधिवक्ता द्वारा लगाए गए आरोप गलतफहमी के कारण हो सकते है। तर्क दिया कि राजनीतिक विरोधियों ने उसे गुमराह किया है। चैयरमेन अब्बास ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि पात्रों को इस योजना का लाभ मिले। इस योजना का कार्यान्वयन और पात्रों का चयन नगरीय विकास अभिकरण की जिम्मेदारी है। फिर भी, अगर पात्रों की अनदेखी होती है, तो इसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।