Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCelebration of Indian Army s Response to Pakistan Attack by All India Pasmanda Society

भारतीय सेना आतंकवाद को जड़ से करे खत्म

Sambhal News - ऑल इंडिया पसमांदा समाज और उलेमा बोर्ड ने पाकिस्तान पर हुए हमले का जश्न मनाया। इस दौरान भारतीय सेना के जिंदाबाद के नारे लगाए गए। पसमांदा समाज के अध्यक्ष शाह आलम मंसूरी ने कहा कि भारतीय सेना ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 9 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना आतंकवाद को जड़ से करे खत्म

ऑल इंडिया पसमांदा समाज और ऑल इंडिया उलेमा व मशएख बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में पाकिस्तान पर हुए हमले का जश्न मनाया गया। इस दौरान हाथों में तिरंगा झंडा लेकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भारतीय सेना के जिंदाबाद के नारे लगाएं। जश्न के जश्न के दौरान पसमांदा समाज के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शाह आलम मंसूरी ने कहा कि पहलगाम कश्मीर मे 22 अप्रेल को आतंकवादी घटना में 26 निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या कर दी गई थी| इस घटना से पूरे हिंदुस्तान के हर नागरिक में गुस्सा भरा हुआ था। ठीक 15 दिन बाद हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मुंह तोड़ जवाब दिया।

जिससे हर हिंदुस्तानी का सर फक्र से ऊंचा हो गया ऐसी घिनौनी नापाक हरकत पाकिस्तान दोबारा ना करें। इसलिए भारत सरकार आतंकवाद को जड़ से समाप्त कर दें। मदरसा संचालक हाफिज मतीन अशरफी ने कहा की हमें हमारी भारतीय सेवा पर गर्व है जिसने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है और बेगुनाह लोगों के कत्ल का बदला लिया है। इस अवसर मोहम्मद मुजीब, मोहम्मद सद्दाम, नाजिम मलिक, नजर मोहम्मद, परवेज आलम, हाजी रिजवान, मोहम्मद राशिद के साथ मदरसे के बच्चें उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें