टीम बनाकर जल्द पूर्ण करें केवाईसी का कार्य : सीडीओ
सोमवार को बहजोई कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा और रिक्त दुकानों की समीक्षा की गई। जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग ने राशन कार्डों और दुकानों की जानकारी दी। सीडीओ...
सोमवार को बहजोई कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा/रिक्त दुकानें, खाद्य विपणन मंडी की समीक्षा की गयी। जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग ने जनपद में राशन कार्डों की संख्या एवं राशन की दुकानों तथा यूनिट एवं रिक्त दुकानों के विषय में सीडीओ को जानकारी दी। सीडीओ ने कहा कि शीघ्र ही आधार सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। ई-केवाईसी को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि टीम बनाकर इस कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने खाद्य विपणन विभाग से धान के उत्पादन के विषय की चर्चा की। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।