Caste Dominance Issue Resurfaces After FIR Transfer in Moradabad Violence हिंसा में दर्ज एफआईआर संभल ट्रांसफर, फिर सामने आया बिरादरी का विवाद, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCaste Dominance Issue Resurfaces After FIR Transfer in Moradabad Violence

हिंसा में दर्ज एफआईआर संभल ट्रांसफर, फिर सामने आया बिरादरी का विवाद

Sambhal News - संभल में मुरादाबाद हिंसा के बाद एक एफआईआर को ट्रांसफर किया गया है। इस हिंसा में घायल युवक के चाचा ने 26 नवंबर को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। भाजपा नेताओं का मानना है कि यह हिंसा दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 13 Dec 2024 10:42 AM
share Share
Follow Us on
हिंसा में दर्ज एफआईआर संभल ट्रांसफर, फिर सामने आया बिरादरी का विवाद

संभल हिंसा में मुरादाबाद में दर्ज एक एफआईआर के संभल ट्रांसफर होने के बाद एक फिर इस हिंसा के पीछे जातीय वर्चस्व का मुद्दा चर्चा में आ गया है। हिंसा के दौरान गोली लगने से घायल हुए युवक के चाचा ने मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ 26 नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसे गुरुवार को संभल ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि भाजपा के कई नेता और कुछ वरिष्ठ अफसर भी इस हिंसा के पीछे दो बड़े स्थानीय नेताओं के बीच वर्चस्व की जंग को जिम्मेदार बता चुके हैं। शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। जिसमें भीड़ में शामिल चार युवकों की गोली लगने से मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी भी हिंसा में घायल हुए थे। मोहल्ला कोट गर्वी मौलवी साहब वाली मस्जिद निवासी वसीम भी गोली लगने से घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। घायल के चाचा नसीम ने मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में 26 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप है कि शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में तुर्क बिरादरी के हजारों लोगों ने एकत्र होकर पथराव और फायरिंग की थी। तुर्क बिरादरी के अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग में से एक गोली उसके भतीजे वसीम को भी लगी थी। पुलिस ने पीड़ित नसीम की तहरीर पर बीएनएस की धारा 109, 125, 190, 191(2) और 191 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार को इस मुकदमा संभल पुलिस को ट्रांसफर किया गया। सदर कोतवाली पुलिस ने इस मुकदमा को दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

24 नवंबर को हुई हिंसा में कोट गर्वी निवासी वसीम भी गोली लगने से घायल हुआ था। मुरादाबाद के अस्पताल में घायल का इलाज किया गया। उसके चाचा नसीम ने पाकबड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह मुकदमा संभल पुलिस के पास आया है। सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।