आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
Sambhal News - श्रीगोवर्धन राधेश्याम सेवा समिति के बैनर तले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इसमें लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और भारतीय सेना से कड़ी...

श्रीगोवर्धन राधेश्याम सेवा समिति के बैनर तले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने गुरुवार की शाम नगर में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 28 टूरिस्ट को आतंकवादियों ने मंगलवार को मार दिया था, इसको लेकर लोगों में आक्रोश दिखा। गुरुवार को नगर के इसलामनगर चौराहा पर लोग एकत्र हुए। सुशील वार्ष्णेय के नेतृत्व में खासी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। भारतीय सेना व प्रधानमंत्री से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कैंडल मार्च इसलामनगर चौराहा से शुरू होकर ब्रहृम बाजार, गोलागंज होते हुए नया बाजार में पहुंचा। इसके बाद लोगों ने हमले में मारे गए लोगों को याद करते हुए दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। वहीं अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ के बैनर तले पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों की आत्मा की शांति को मौन धारण का भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान अध्यक्ष दर्शन कुमार समेत सतीश गौतम व प्रशांत गौतम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।