बाबूराम भायसिंह कालेज में शिविर का समापन
Sambhal News - बबराला में बाबूराम सिंह भायसिंह मैमोरियल कालेज के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन किया...
बबराला में बाबूराम सिंह भायसिंह मैमोरियल कालेज के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन किया गया। कौशल विकास में युवाओं की भागीदारी विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. हरवही सिंह प्रथम इकाई द्वारा साप्ताहिक शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। डा. रश्मि गुप्ता द्वितीय इकाई द्वारा महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के संदर्भ में विचार प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य डा. एमपी सिंह, डा. कंचन त्रिपाठी, डा. नरेशचंद्र शर्मा, डा. भगवान सिंह, डा. भुवनेश्वर सिंह, डा. मीरा शर्मा, विनोद यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।