बस और ईंट लदे टैक्टर ट्रॉली में भिंड़त, महिला समेत 11 घायल
राजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिहावली के समीप एक बस और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 11 लोग घायल हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया। पुलिस ने घटना...
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिहावली के समीप गवां की तरफ से सवारी लेकर जा रही बस तथा गुन्नौर से ईंट भरकर ला रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव पतेई नासिर निवासी चित्रेश बुधवार को अपना ट्रैक्टर लेकर गुन्नौर से ईंट भरकर थाना क्षेत्र के गांव जेतोरा सागरपुर लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव सिंहावली के समीप पहुंचे, तो उसी समय गवां की तरफ से आ रही बस से टक्कर हो गई। जिसमें पतेई निवासी नासिर ट्रैक्टर पर सवार राजकुमार, बस चालक और जुनावई निवासी सुभाष के साथ बस में सवार पपोश वाल्मीकि निवासी सेंडोरा, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के बाघऊ निवासी साजन, रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव बरोरा निवासी नरेश, चरन सिंह, सिहावली निवासी विद्या देवी पत्नी सतीश तथा बहजोई थाना क्षेत्र के गांव ढकारी निवासी शीतल शर्मा पत्नी पूरन सिंह हो गए।
उधर, अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव दढियाल निवासी जगवती, आयुष पुत्र सुबोध तथा सिया पुत्री सुबोध घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रजपुरा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने सभी को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।