Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBSP Meeting Highlights Inflation Unemployment and Corruption Ahead of 2027 Elections

पूर्व मुख्यमंत्री की नीतियों के प्रचार-प्रसार पर दिया बल

Sambhal News - बहुजन समाज पार्टी की बैठक गांव हिंडौली में हुई। इसमें महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर चर्चा की गई। जाफर मलिक ने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता परेशान है और बसपा की नीतियों को याद कर रही है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व मुख्यमंत्री की नीतियों के प्रचार-प्रसार पर दिया बल

बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को गांव हिंडौली में आयोजित की गई। जिसमें वर्तमान सरकार में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने मायावती की नीतियों को याद किया। बहुजन समाज पार्टी के एक दिवसीय कैडर कैंप की समीक्षा बैठक ग्राम हिंडोली आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि जाफर मलिक प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से सर्व समाज त्रस्त व परेशान हैं। चारों तरफ महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से जनता दुखी है व जनता बसपा सरकार व कुमारी मायावती की नीतियों को याद कर रही है। आने वाला समय बसपा का है। उन्होंने कहा कि 2027 में बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी व मायावती पांचवीं बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी। जनता को बेहतर शासन, रोजगार व विकास मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मायावती के निर्देश पर सेक्टर स्तर पर कैडर कार्यक्रम आयोजित कर नीतियों का जनता के बीच प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। बैठक में मंडल प्रभारी हरद्वारी लाल गौतम, लड्डू चौधरी, कुमरपाल सिंह, फिरोज मलिक, हरपाल सागर, रवि शंकर भारती, संजय गौतम, वीर सिंह गौतम, आसाराम, राम बहादुर, मोंटी सागर, अंकुल सागर, बन्नू सिंह, गजेंद्र सिंह, थान सिंह मौर्य, नरेंद्र सिंह, संजीव कुमार, पप्पू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें