Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBlock Task Force Meeting Reviews Health Education and Development Progress

ब्लाक टास्क फोर्स ने की विकास कार्यों की समीक्षा

Sambhal News - शनिवार को ब्लाक कार्यालय पर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, और बाल विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने संस्थागत प्रसव, नवजात शिशुओं का वजन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
ब्लाक टास्क फोर्स ने की विकास कार्यों की समीक्षा

ब्लाक कार्यालय पर शनिवार को ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी ने की। बैठक में यूनिसेफ द्वारा किए गए भौतिक सर्वेक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामने आई प्रगति की समीक्षा की गई। टास्क फोर्स ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग से जुड़े संकेतकों (इंडिकेटर्स) की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग के संकेतकों पर विशेष ध्यान दिया गया, जिनमें संस्थागत प्रसव, नवजात शिशुओं का कम वजन और गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच जैसे मुद्दे शामिल थे। बैठक में चिंता व्यक्त की गई कि इन क्षेत्रों में विकासखंड की प्रगति राज्य औसत से कम है, जिससे रैंकिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। बैठक में मौजूद अधिकारियों को संकेतकों में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित करने और कुपोषण दूर करने के लिए समन्वित प्रयास करने की बात कही गई। स्वच्छ जल आपूर्ति और शिक्षा संबंधी परियोजनाओं में तेजी लाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, बाल विकास परियोजना विभाग की मुख्य सेविका, डब्लूएचओ मॉनिटर, सीएम फेलो और बीएमसी यूनिसेफ सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें