BJP Leader Murder Case Accused Dharmveer Singh Surrenders in Badaun Court रिमांड स्वीकृत, अब धर्मवीर उर्फ धम्मा के बयान भी लेगी पुलिस, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBJP Leader Murder Case Accused Dharmveer Singh Surrenders in Badaun Court

रिमांड स्वीकृत, अब धर्मवीर उर्फ धम्मा के बयान भी लेगी पुलिस

Sambhal News - जुनावई क्षेत्र के दवथरा हिमंचल निवासी भाजपा नेता गुलफाम सिंह की हत्या के मामले में आरोपी धर्मवीर सिंह उर्फ धम्मा ने 12 मई को बदायूं कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 19 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
रिमांड स्वीकृत, अब धर्मवीर उर्फ धम्मा के बयान भी लेगी पुलिस

जुनावई क्षेत्र के दवथरा हिमंचल निवासी भाजपा नेता हत्याकांड में आरोपी धर्मवीर सिंह उर्फ धम्मा ने बदायूं कोर्ट में चोरी के मामले में 12 मई को सरेंडर कर दिया है। एससीएसटी एक्ट के दो अन्य मामलों में धम्मा को पूछताछ के लिए न्यायालय अपर जिला वं सत्र न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट के न्यायालय में रिमांड लिया है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। इससे पूर्व पुलिस जेल में आरोपी के बयान दर्ज करेगी। दवथरा हिमंचल निवासी भाजपा नेता गुलफाम सिंह की 10 मार्च को पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंपकर हत्या कर दी गई थी। ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, उनके पिता महेश यादव समेत छह आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

विवेचना के दौरान धर्मवीर उर्फ धम्मा निवासी मैंढ़ोली और नेमपाल निवासी ढंढवाला के नाम प्रकाश में आए। गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया। नेमपाल ने बीते महीने की 19 तारीख और धम्मा ने 12 मई को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एससीएसटी के दो अन्य मामलों में धर्मवीर उर्फ धम्मा की रिमांड लेने के लिए सीओ दीपक तिवारी ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है, जिसे स्वीकृत कर लिया है लेकिन अभी तिथि नहीं मिली है। रिमांड की तारीख मिलने पर पुलिस धम्मा को रिमांड पर लेगी। इससे पहले जेल में पुलिस आरोपी के बयान भी दर्ज करेगी। सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि कोर्ट में रिमांड को तलब करा दिया है। अब पुलिस आरोपी के बयान लेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।