भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया। संभल पंवासा मंडल में मिठाई बांटकर इस जीत का जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत मोदी और योगी की नीतियों...
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भारी जीत और महाराष्ट्र में सरकार गठन की घोषणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया। संभल पंवासा मंडल में भाजपा समर्थकों ने मिठाई बांटकर और एक-दूसरे को खिलाकर इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है। यही हमारी सफलता का कारण है। कार्यकर्ताओं ने इस जीत को आगामी चुनावों के लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि यह जनता के विश्वास और भाजपा के प्रयासों का परिणाम है। सभी ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर जीत का सिलसिला जारी रखा जाएगा। कार्यकर्ताओं ने भाजपा की इस उपलब्धि पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष संतोष यादव, विजय सिंह यादव, विपिन जाटव, आयुष, अंसार, श्री ओम राघव, संजीव यादव, शुभम राघव, और आकाश राघव समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।