बॉयोमेट्रिक हाजिरी पर ही मिलेगा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ
डिग्री कॉलेजों में छात्रवृत्ति लेने के लिए छात्रों को बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी। समाज कल्याण विभाग ने कॉलेजों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जी हाजिरी को रोका जा...
डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को छात्रवृत्ति लेने के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी। योजना में पारदर्शिता के लिए शासन के आदेश पर समाज कल्याण विभाग ने कॉलेजों को पत्र भेजा है। कुछ कॉलेजों में मशीनें लगाकर हाजिरी लेनी शुरू भी कर दी गई हैं। महाविद्यालयों में अभी तक बिना बायोमेट्रिक हाजिरी के ही छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती थी। बहुत से कॉलेज ऐसे भी हैं जिनमें छात्र भले ही न आएं, लेकिन उनकी हाजिरी पूरी मिलती थी। कई कॉलेजों में फर्जी तरीके से दाखिला भी कराया जाता था और जांच करने के बाद ही इसका पता चलता था। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कॉलेजों में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के लिए शासन ने आदेश जारी कर दिए है। इसकी जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग को सौंपी गई है। जिला स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को तथा कॉलेजों में प्राचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्राचार्य कॉलेजों में छात्र-छात्रओं की बायोमेट्रिक हाजिरी लगवाएंगे और इससे पता चलेगा कि कॉलेज में कितने छात्र-छात्राएं नियमित पढ़ाई के लिए आते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना में पारदर्शिता को लेकर शासन से आए आदेश पर कार्य किया जा रहा है। कॉलेजों को आदेश की जानकारी दे दी गई है। छात्रों की बॉयोमेट्रिक हाजिरी जरूरी हैं। जिसके आधार पर ही उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।