सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, बेटा घायल

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में टेंपो के पीछे बंधे जेनरेटर की साइड़ लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने टेंपो व...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 9 May 2021 11:41 PM
share Share

संभल/गुन्नौर। हिन्दुस्तान संवाद

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में टेंपो के पीछे बंधे जेनरेटर की साइड़ लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने टेंपो व जेनरेटर को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

थानाक्षेत्र के रुकनाबाद गांव निवासी डालचंद सिंह रविवार दोपहर को मां सुनीता के साथ बाइक से गुन्नौर के अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रहा था। नरौरा-गुन्नौर मार्ग पर गैस एजेंसी के पास नरौरा की तरफ से आ रहे टेंपो के पीछे बंधे जेनरेटर ने बाइक को साइड़ मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी महिला व उसका बेटा घायल हो गया। राहगीरों ने टेंपो व उसके चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला व उसके बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर भेजा, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में लेकर टेंपो व उसके पीछे बंधे जेनरेटर को थाने ले गई। महिला की मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। टेंपो चालक हिरासत में लिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें