दिल्ली से पहुंचे परिजन, घायल युवती को ले गए घर
Sambhal News - दिल्ली में बिहार की एक युवती ने अपने प्रेमी के घर जाकर हाथ और गर्दन पर धारदार हथियार से खुद को घायल कर लिया। प्रेमी के परिवार ने उसे स्वीकार नहीं किया, जिससे वह परेशान हो गई। युवती को अस्पताल में...

दिल्ली में रह रही बिहार की युवती ने सोमवार शाम ऐंचोड़ा कंबोह स्थित प्रेमी के घर पहुंचकर हाथ की नस और गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर खुद को घायल कर लिया था। मंगलवार को परिजन संभल पहुंचे और घायल युवती को दिल्ली ले गए। पुलिस ने युवती के परिजनों को दिल्ली में कार्रवाई करने की सलाह दी। ऐंचोड़ा कंबोह थानाक्षेत्र के गांव ढकिया निवासी मुस्लिम युवक दिल्ली में रहकर कारपेंटर का काम करता है। युवक के दिल्ली में रह रही बिहार निवासी निवासी दूसरे समुदाय की युवती से सालभर पहले प्रेम संबंध बन गए। पांच महीने पहले युवती प्रेमी के साथ उसके घर आई थी, लेकिन युवक के परिजनों ने रखने से इंकार किया, तो उसने दिल्ली पहुंचकर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने युवक व उसके परिजनों को दिल्ली बुलाया, तो प्रेमी युवक ने छह महीने की मोहलत मांगते हुए भरोसा दिया कि वह उससे शादी कर लेगा। इस बीच युवक ने उससे संबंध खत्म कर दिए, फोन भी बंद रखने लगा। सोमवार को युवती ढकिया पहुंची थी, लेकिन प्रेमी युवक वहां नहीं मिला। युवक के परिजनों ने उससे अभद्रता की, तो डायल 112 को फोन कर बुलाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को समझाया था लेकिन इससे युवती संतुष्ट नहीं हुई और धारदार हथियार से हाथ की नस काटी थी गर्दन पर भी वार किया था। पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को युवती की मां और अन्य परिजन संभल पहुंचे और युवती को अपने साथ ले गए, हालांकि युवती जिद कर रही थी कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी, लेकिन परिजन व पुलिस ने समझाया कि प्रेमी युवक को दिल्ली में तलाश करेंगे। थानाध्यक्ष डॉ. रूकमपाल ने बताया कि युवती के परिजन उसे दिल्ली ले गए, यहां कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।