हर शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय बैंच की मांग को लेकर रहेगी हड़ताल
जनपद न्यायालय परिसर स्थित बार रूम में बार एसोसिएशन की बैठक हुई। अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज और हड़ताल पर चर्चा की। 29 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज के बाद से हड़ताल जारी है। बैठक में निर्णय...
जनपद न्यायालय परिसर स्थित बार रूम में बार एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद प्रकारण और चैंबरो को लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किए गए मुकदमे पर चर्चा की गई। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बार रूम में गाजियाबाद प्रकरण और अधिवक्ताओं के चैंबरों के संबंध में बैठक आहुत की गई। बैठक में अधिवक्ताओं ने बताया कि गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हड़ताल जारी है। जिसके लिए 16 नवंबर को चन्दौसी से भी एक डेलीगशन गाजियाबाद गया था। जहां गाजियाबाद की संघर्ष समिति की सहमति पर यहां हड़ताल खत्म की गई थी। 29 नवंबर को गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने जहां के अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए बुलाया है। वहीं, जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं द्वारा चैंबरों को लेकर एक मुकदता न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जिस पर अगामी तिथि नियत है। यदि अधिवक्ता हड़ताल करते है, तो उक्त चैंबरों से संबंधित मुकदमे पर सुनवाई नहीं हो पाएगी। साथ ही एक डेलीगेशन उच्च न्यायालय में प्रशासनिक न्याय मूर्ति से भी मिला था। इस कारण भी हड़ताल खत्म की गई है। बैठक में प्रत्येक शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश उच्च न्यायायल बैंच की स्थापना को लेकर हड़ताल करेंगे। बैठक का संचालन सचिव सचिन गोयल व अध्यक्षता अध्यक्ष मोहम्मद नजर कुरैशी ने की। इस अवसर पर विनय राज, मोहम्मद सगीर सैफी, नवनीत यादव, चंद्रकेश गुप्ता, विनोद सिंह, सुरेंद्र कुमार शर्मा, मोहम्मद गुलनवाज खां, राजेश यादव, अशोक सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।