प्रतीक चिन्ह प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया
नगर पंचायत बबराला ने स्कूल के विद्यार्थियों की प्रतियोगिता में अपने प्रतीक चिन्ह तैयार कराने के लिए प्रतिभाग कराया। 'गंगा में स्नान कर सूर्य को अर्क देते साधु' का प्रतीक चिन्ह बनाने वाले अक्षय...
नगर पंचायत बबराला ने पंचायत का अपना प्रतीक चिन्ह (लोगो) तैयार कराने को स्कूल के विद्यार्थियों की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अच्छे प्रतीक चिन्ह बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतीक चिन्ह 'गंगा में स्नान कर सूर्य को अर्क देते साधु' का प्रतीक चिन्ह बनाने वाले अक्षय वार्ष्णेय पुत्र संजय वार्ष्णेय निवासी नेताजी वाली गली को एसडीएम दीपक चौधरी, सीओ गणेश कुमार गुप्ता व अध्यक्ष हर्षवर्धन वार्ष्णेय ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अन्य प्रतियोगियों को भी प्रमाण पत्र दिए गये। अध्यक्ष हर्षवर्धन वार्ष्णेय ने बताया कि नगर पंचायत की सीमा क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यार्थियों की नगर पंचायत का लोगो बनाने के लिए प्रतियोगिता कराई थी। जिसमें नगर पंचायत ने एक प्रतीक चिन्ह गंगा में स्नान कर सूर्य को अर्क देते साधु को चुना है। इस दौरान ईओ अमरेश तिवारी, डॉ.कैलाश वार्ष्णेय, डॉ राहुल यादव, स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।