कस्बा में बाहर से सफाई कर्मचारी बुलाकर कराई सफाई
नगर पंचायत बबराला के सफाई कर्मचारी दो दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। कस्बे में कूड़े के ढेर जमा हो गए थे। रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए रविवार को ठेकेदार ने बाहर से सफाई कर्मचारी बुलाकर सफाई...
नगर पंचायत बबराला के सफाई कर्मचारी मांगों को लेकर दो दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। सफाई न करने की वजह से कस्बा में जगह जगह कूड़े के ढेर जमा हो गए थे और गंदगी पसर रही थी। रविवार को ठेकेदार ने बाहर से सफाई कर्मचारी बुलाकर सफाई कराई। सफाई करने के दौरान पुलिस फोर्स तैनात रहा। सफाई कर्मचारी मांगों को लेकर दो दिनों से धरना प्रदर्शन कर हड़ताल पर हैं। ऐसे में सफाई न होने से मुख्यमार्गों व गली मोहल्लों में कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं। रक्षबंधन का त्योहार होने की वजह से लोगों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। त्योहार को देखते हुए रविवार को ठेकेदार ने बाहर से सफाई कर्मचारी बुलाकर कस्बा की सफाई कराई। सफाई के दौरान एसडीएम दीपक चौधरी, सीओ गणेश कुमार की देखरेख में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन वार्ष्णेय ने बताया कि ठेकेदार ने बाहर से सफाईकर्मी बुलाकर सफाई कार्य कराया है। एसडीएम दीपक चौधरी ने बताया कि ठेकेदार ने अन्य स्थान से सफाईकर्मी बुलाकर नगर की सफाई कराई है। रक्षाबंधन का पर्व निकट है। इसलिए सफाई जरूरी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।