मेडिकल मैनेज करने के नाम पर अवैध वसूली का ऑडियो वायरल
Sambhal News - असमोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें छेड़खानी की पीड़िता के मेडिकल को प्रभावित करने के लिए आरोपी पक्ष से अवैध वसूली की मांग की जा रही है। यह मामला चिकित्सा...

असमोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छेड़खानी की पीड़िता के मेडिकल को मैनेज करने के नाम पर आरोपी पक्ष से अवैध वसूली की मांग की जा रही है। इस मामले ने चिकित्सा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान इस आडियो की पुष्टि नहीं करता। असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में दो मार्च की रात करीब 11 बजे एक किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी। पुलिस पहले ही इस मामले में आरोपी दानिश के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। लेकिन शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब सीएचसी के कर्मियों का एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें आरोपी पक्ष से मेडिकल रिपोर्ट को प्रभावित करने के बदले में पैसे मांगे जा रहे थे। ऑडियो क्लिप में अस्पताल कर्मी बार-बार मेडिकल रिपोर्ट को मैनेज करने की बात कर रहे हैं और आरोपी पक्ष को हिंदू-मुस्लिम का हवाला देकर डराने की कोशिश कर रहे हैं। ऑडियो में एक कर्मी आरोपी पक्ष के व्यक्ति से कह रहा है। यह मामला हिंदू-मुस्लिम के बीच का है, तुम समझ नहीं रहे हो। जब घर पर पुलिस की गाड़ियां आएंगी, तब समझ आ जाएगा। इस पर आरोपी पक्ष के व्यक्ति ने मदद की अपील की। जिसके बदले अस्पताल कर्मियों ने अवैध वसूली की मांग रखी। वायरल ऑडियो में पीड़िता के परिजन लगातार डॉक्टर से मेडिकल करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन चिकित्सा कर्मी आरोपी पक्ष से सेटिंग करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं। इससे परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराकर दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
अस्पताल में अवैध मेडिकल रिपोर्ट बनाने का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। असमोली सीएचसी में फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने और अवैध वसूली के कई मामले पहले भी हो चुके हैं। सुविधा शुल्क लेकर सच्चाई को छुपाने का खेल लंबे समय से चल रहा है। जिससे जनता परेशान है। इसके बावजूद किसी तरह की कार्रवाई न होने से इन कर्मियों के हौसले बुलंद हैं।
किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में मेडिकल को सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मैनेज करने की ऑडियो के वायरल होने की जानकारी नहीं है। अगर तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। - कुलदीप कुमार, सीओ असमोली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।