Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलARTO Seizes JCB for Lack of Documents and Road Tax Issues in Badaun

चेकिंग के दौरान एआरटीओ ने सीज की जेसीबी

बदायूं रोड पर बुधवार सुबह एआरटीओ ने कागजात पूरे न होने के कारण जेसीबी को सीज कर दिया। जेसीबी चालक ने कागजात दिखाने में असमर्थता जताई। एआरटीओ ने जेसीबी को रोड टैक्स न भरने और फिटनेस की कमी पर पुलिस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 26 Sep 2024 01:29 AM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के बदायूं रोड पर बुधवार सुबह एआरटीओ ने कागज पूरे न होने पर जेसीबी को सीज कर दिया। जेसीबी थाना बनियाठेर पुलिस के सुपुर्द कर दी गई है। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे एआरटीओ जेपी गुप्ता चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पथरा मोड़ से आ रही जेसीबी को रोका और कागजात व फिटनेस के बारे में पूछा। यह देखकर जेसीबी चालक बगले झांकने लगा। एआरटीओ ने जेसीबी को रोड टैक्स न भरने व फिटनेस के कागज पूरे न होने पर सीज कर दिया। एआरटीओ ने जेसीबी को थाना बनियाठेर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें