एशियन पेंट्स के निर्माता निदेशक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
जिला उपभोक्ता आयोग ने एशियन पेंट्स के निर्माता निदेशक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शिकायतकर्ता ने रंगाई- पुताई का ठेका दिया था, लेकिन दीवारों में सीलन आ गई। आयोग ने 16 मई को राशि लौटाने और...
जिला उपभोक्ता आयोग जनपद ने एक पेंट कंपनी के निर्माता निदेशक के खिलाफ आदेश की अवहेलना करने के पर गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। अधिवक्ता प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने घर की रंगाई- पुताई का पूरा ठेका एशियन पेंट्स के नगर स्थित फ्रेंचाइजी को दिया था। इस पर 99721 रुपए का खर्च आया। गारंटी होने के बावजूद दीवारों में सीलन और पपड़ी पड़ गई। पीड़ित ने जिला उपभोक्ता आयोग में अपने अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय से वाद दायर कराया। आयोग ने 16 मई को पूरी राशि मय ब्याज लौटाने के आदेश दिए। साथ ही परिवादी को 25000 रुपए मानसिक कष्ट और आर्थिक हानि की मद में तथा 5000 रुपये वाद व्यय के अदा करने को कहा। आयोग के आदेश का अनुपालन और नोटिस के बाद भी कंपनी की ओर से कोई उपस्थित नहीं होने पर जिला उपभोक्ता आयोग ने निर्माता निदेशक के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किए और निश्चित तिथि पर उपस्थित होने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।