Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलArrest Warrant Issued Against Asian Paints Director for Non-Compliance with Consumer Commission Order

एशियन पेंट्स के निर्माता निदेशक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

जिला उपभोक्ता आयोग ने एशियन पेंट्स के निर्माता निदेशक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शिकायतकर्ता ने रंगाई- पुताई का ठेका दिया था, लेकिन दीवारों में सीलन आ गई। आयोग ने 16 मई को राशि लौटाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 29 Sep 2024 01:32 AM
share Share

जिला उपभोक्ता आयोग जनपद ने एक पेंट कंपनी के निर्माता निदेशक के खिलाफ आदेश की अवहेलना करने के पर गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। अधिवक्ता प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने घर की रंगाई- पुताई का पूरा ठेका एशियन पेंट्स के नगर स्थित फ्रेंचाइजी को दिया था। इस पर 99721 रुपए का खर्च आया। गारंटी होने के बावजूद दीवारों में सीलन और पपड़ी पड़ गई। पीड़ित ने जिला उपभोक्ता आयोग में अपने अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय से वाद दायर कराया। आयोग ने 16 मई को पूरी राशि मय ब्याज लौटाने के आदेश दिए। साथ ही परिवादी को 25000 रुपए मानसिक कष्ट और आर्थिक हानि की मद में तथा 5000 रुपये वाद व्यय के अदा करने को कहा। आयोग के आदेश का अनुपालन और नोटिस के बाद भी कंपनी की ओर से कोई उपस्थित नहीं होने पर जिला उपभोक्ता आयोग ने निर्माता निदेशक के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किए और निश्चित तिथि पर उपस्थित  होने  को  कहा  है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें