परीक्षाफल पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
Sambhal News - राजेश कुमार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने अपने अच्छे परिणामों से खुशी जताई। प्रधानाचार्य ने अव्वल आने वाले छात्रों को सराहा और...

राजेश कुमार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, जगदीश शरण सर्राफ सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, हनुमानगढ़ी में मंगलवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र व छात्राओं के परीक्षाफल पाकर चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। प्रधानाचार्य भोपाल शास्त्री ने बताया कि छात्र सुमित कुमार, निखिल, रोहित, नितेश कुमार व विशाल यादव अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र रोहित ने विद्यालय में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अध्यक्ष विनीत कुमार अग्रवाल व प्रबंधक विनय वार्ष्णेय ने छात्र /छात्राओं को भविष्य में उन्नति करने की प्रेरणा दी। जगदीश शरण सर्राफ सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डॉ वीरेश कुमार, डॉ टीएस पाल एवं सचिन शर्मा ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने आर्शी वचन प्रदान किए। अंत में प्रधानाचार्य वीरपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन आचार्य जगपाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।