ओपीएल स्कूल में बच्चों को दिए अंकपत्र
Sambhal News - हयातनगर स्थित ओपीएल स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. पीके सरोज और विशिष्ट अतिथि अजय सिंघल ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम के...

शहर के हयातनगर स्थित ओपीएल स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एआरटीओ डॉ. पीके सरोज, विशिष्ट अतिथि अजय सिंघल मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुति देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा बच्चों को अंक पत्र वितरित किए गए। साथ ही एआरटीओ डॉ. पीके सरोज ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि सभी बच्चे पूरी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करें। जिससे की वह भविष्य में अपने माता पिता व शहर का नाम रोशन कर सकें। इस दौरान प्रबंधक नीलांशु वार्ष्णेय, प्रकाश, जयप्रकाश गुप्ता, देवेंद्र वार्ष्णेय, अशोक कुमार, प्रियांशु वार्ष्णेय, कृपाराम गुप्ता, मास्टर ललित, विजय सक्सेना, रुपेश आर्य, विशाल, मनोज कुमार, गिरिराज, राजीव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।