पूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार, देश के लिए फिर हथियार उठाने को तैयार
Sambhal News - 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 सैलानियों की हत्या के बाद देश में गुस्सा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया है। पूर्व सैनिकों ने कहा है कि...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह सैलानियों की हत्या के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। इस जघन्य हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसके 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। सीमा पर युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं। ऐसे में जिले के पूर्व सैनिकों ने भी दुश्मन को सबक सिखाने का ऐलान किया है। पूर्व सैनिकों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भले ही उन्हें सेना से रिटायर कर दिया गया हो, लेकिन उनके भीतर अब भी वही जोश, वही जज्बा और वही देशभक्ति है।
यदि सरकार इजाजत दे तो वे एक बार फिर हथियार थामने को तैयार हैं। पूर्व सैनिकों ने कहा कि देश पर संकट आया तो वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर से सेना की बटालियन में शामिल किया जाए। बोले पूर्व सैनिक सेना से रिटायर जरूर हुआ हूं, लेकिन मेरा खून आज भी देश के लिए उबाल मारता है। जब भी जरूरत पड़ेगी, मैं फिर से बॉर्डर पर जाकर दुश्मनों का सामना करने को तैयार हूं। सरकार अगर अनुमति दे तो हम जैसे लाखों पूर्व सैनिक देश की रक्षा के लिए फिर मोर्चा संभाल सकते हैं। धर्मवीर सिंह, रिटायर नायक सूबेदार आर्मी हरिपुर मिलक। आतंकियों ने कायराना हरकत कर मासूमों को मारा है। अब सहनशक्ति की सीमा पार हो चुकी है। हम पूर्व सैनिक अब भी पूरी तरह फिट हैं और देश के लिए फिर से हथियार उठाने को तैयार हैं। हमें मौका मिला तो दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे। पवन चौधरी, रिटायर नायक सूबेदार आर्मी रंपुरा। सेना ने हमें रिटायर किया है, लेकिन देशभक्ति कभी रिटायर नहीं होती। अभी भी हमारे हाथों में ताकत और सीने में जज्बा है। देश की रक्षा करना हमारा धर्म है, अगर सरकार हमें बुलाए तो हम जान की बाजी लगाकर भी जवाब देंगे। गोपाल सिंह, रिटायर नायक सूबेदार आर्मी अखबंदपुर काफूरपुर। हमने कसम खाई थी देश के लिए जीने-मरने की। आज फिर वही समय आ गया है। आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी है। सरकार चाहे तो हम जैसे रिटायर्ड सैनिक फिर से सीमा पर तैनात हो सकते हैं। हम पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। वीरेंद्र सिंह, रिटायर सीआरपीएस सिपाही, भदरौला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।