हादसे में घायल ग्रामीण की दिल्ली के अस्पताल में मौत
Sambhal News - संभल के रजपुरा क्षेत्र में पांच दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए ग्रामीण की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिवार...
संभल के रजपुरा क्षेत्र में पांच दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए ग्रामीण की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
थानाक्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी सुनील कुमार को शुक्रवार को कस्बा गवां में बबराला मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ था। घायल ग्रामीण का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा था। सोमवार देर रात ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्रामीण की मौत के बाद मंगलवार को शव घर लाया गया। ग्रामीण का शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।