Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsAmitabh Thakur Visits Sambhal to Support Justice for Victims of Violence

सीओ अनुज चौधरी प्रकरण में साक्ष्य देने पहुंचे अमिताभ ठाकुर

Sambhal News - आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने संभल का दौरा किया। उन्होंने पूर्व डिप्टी एसपी अनुज चौधरी से जुड़ी घटना के मामले में साक्ष्य एडिशनल एसपी को सौंपे। ठाकुर ने पीड़ितों को न्याय...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 5 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
सीओ अनुज चौधरी प्रकरण में साक्ष्य देने पहुंचे अमिताभ ठाकुर

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर रविवार देर रात संभल पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सोमवार सुबह को वह एएसपी श्रीश्चन्द्र के कार्यालय में पहुंचे। मीडिया से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि संभल आने का उनका मुख्य उद्देश्य पूर्व डिप्टी एसपी अनुज चौधरी से जुड़ी घटना के मामले में अपनी ओर से दिए गए शिकायती पत्र के साक्ष्य जांच अधिकारी, एडिशनल एसपी को सौंपना है। इस प्रकरण में वह पहले भी सक्रिय रहे हैं और अब जांच प्रक्रिया में सहयोग करते हुए अपने साक्ष्य देने आए हैं। संभल में बीते वर्ष जो हिंसा की घटना घट चुकी है, उसकी जानकारी भी वह अपने स्तर से एकत्र करेंगे, ताकि इस मामले में निष्पक्ष और वास्तविक न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

पीड़ित को न्याय दिलाना उनका उद्देश्य है और इसके लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें