प्रसव के नाम पर वसूली करने के आरोप में दिया धरना
भाकियू एकता किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने रजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अवैध वसूली के आरोप में धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि प्रसव के लिए अलग-अलग नंबरों से कॉल कर पैसे मांगे जा रहे हैं। एक...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में प्रसव के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए भाकियू एकता किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सीएमओ दफ्तर परिसर पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव का कहना था कि रजपुरा सीएचसी पर प्रसव के नाम पर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर वसूली की जा रही है। इसके अलावा 17 अगस्त को रजपुरा के गांव बगरैन निवासी महिला रूपवती सीएचसी रजपुरा पर प्रसव को गई थी। मौजूद स्टॉफ ने अभी प्रसव में समय है कहकर सीएचसी से टरका दिया। इसके बाद कुछ ही दूरी पर महिला को ले जाते समय उसका प्रसव हो गया था तथा बच्चे की उपचार के आभाव में मौत हो गई थी। इसको लेकर 20 सितंबर को शिकायती पत्र भी दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं एसीएमओ डॉ. पंकज विश्नोई ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने के बाद कार्यालय से पत्र जारी कर मंगलवार को शिकायतकर्ताओं के ब्यान दर्ज कराए जाने के लिए बुलाया गया था। पूरे मामले में जांच की जा रही है। ब्यान दर्ज किए गए हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।