Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलAll the nomination papers are OK in the investigation the nomination is returned today

जांच में सभी नामांकन पत्र ओके, नाम वापसी आज

संभल जिले में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की पांच शाखाओं में प्रतिनिधि पद के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। किसी भी पर्चे में कोई कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 27 Aug 2020 07:12 PM
share Share

संभल जिले में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की पांच शाखाओं में प्रतिनिधि पद के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। किसी भी पर्चे में कोई कमी नहीं मिली। अब जिम्मेदारों को शुक्रवार का इंतजार है क्योंकि आज नाम वापसी ली जा सकेगी।

जनपद की संभल, असमोली, चन्दौसी, रजपुरा और गुन्नौर में शाखा प्रतिनिधि पद के लिए बुधवार को नामांकन हुए थे। संभल, असमोली और चन्दौसी में निर्विरोध निर्वाचन तय माना गया क्योंकि यहां एक-एक प्रत्याशी ने भी नामांकन कराया। जबकि रजपुरा में तीन और गुन्नौर में चार नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल हुए। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे नामांकन पत्रों की जांच की गई। जबकि पांच बजे तक वैध नाम निर्देशन का प्रदर्शन किया गया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता हरेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। किसी भी पर्चे में कोई कमी सामने नहीं आई। अब शुक्रवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक नाम निर्देशन प्रपत्र वापस लिए जा सकेंगे। जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें