संभल जिले में छापेमारी कर जब्त की गई मिलावटी कचरी-पापड़
Sambhal News - संभल में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने होली के त्यौहार को देखते हुए जिले में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने दस नमूने...
संभल में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने होली के त्यौहार को देखते हुए जिले में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने दस नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. पीके त्रिपाठी के नेतृत्व में विशेष अभियान दल ने मियां सराय स्थित सुपर मार्केट से अरहर की दाल और दलिया के नमूने लिए। महमूद खां सराय स्थित फईम किराना स्टोर से हल्दी पाउडर व लाल मिर्च पाउडर के नमूने लेकर 19 किलोग्राम हल्दी पाउडर, 11.9 किलोग्राम धनिया पाउडर व 6.2 किलोग्राम लाल मिर्च पाउडर जब्त की। महमूद खां सराय स्थित अरजान ट्रेडर्स से सूजी व मैंदा के नमूने लेकर 170 किलोग्राम सूजी एवं 480 किलोग्राम मैंदा जब्त की गई। हयातनगर में विशाल चंद्र की बेकरी से मैंदा व सूजी रस्क के नमूनें लिए गए। हयातनगर में वंशिका पापड उद्योग पर लगभग 350 किलोग्राम खराब गुणवत्ता की कचरी नष्ट कराई गई। बबराला कस्बे में रामलीला ग्राउंड के पारस देवेंद्र किराना स्टोर से रंगीन कचरी का एक नमूना लेकर 40 किलोग्राम कचरी जब्त की गई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।