एडीजी ने चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए टिप्स
अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चन्द्र बरेली जोन ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराध नियंत्रण के लिए जिले के पुलिस...
अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चन्द्र बरेली जोन ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराध नियंत्रण के लिए जिले के पुलिस अफसरों व थाना प्रभारियों के साथ संवाद किया। बबराला के बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
एडीजी बरेली जोन अविनाशचंद्र शनिवार शाम को गुन्नौर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा व अधीनस्थ अफसरों के साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ संवाद किया। एडीजी ने पुलिस अफसरों व थाना प्रभारियों से पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा। एडीजी ने कहा कि चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। जहां विवाद की अधिक आशंका हो। वहां थाना प्रभारी बैठक कर लोगों से संवाद कर समस्याओं का समाधान करें। जिससे विवाद नहीं हों। थाना प्रभारी व अफसरों से संवाद करने के बाद एडीजी ने बबराला के बाजार में कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भ्रमण किया। उन्होंने व्यापारियों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।