गोवंशीय पशु के मांस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Sambhal News - नखासा थाना इलाके में सूचना मिलने पर पुलिस ने ई-रिक्शा में गोवंशीय पशु का मांस लेकर जा रहे पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। दो पशु तस्कर मौका पाकर भाग...
संभल/सिरसी। हिन्दुस्तान संवाद
नखासा थाना इलाके में सूचना मिलने पर पुलिस ने ई-रिक्शा में गोवंशीय पशु का मांस लेकर जा रहे पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। दो पशु तस्कर मौका पाकर भाग गए। पुलिस ने पकड़े गए पशु तस्कर का चालान कर दिया।
कस्बा सिरसी में मुकर्रबपुर मार्ग पर शुक्रवार को पुलिस को गोवंशीय पशु का मांस ई-रिक्शे में लादकर ले जाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो पशु तस्कर भाग गए। पुलिस ने मुकर्रबपुर निवासी तालिब को पकड़ लिया। पुलिस पकड़े गए तस्कर को थाने ले गई। तीन तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है जबकि पकड़े गए तस्कर का चालान कर दिया। सिरसी चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुकर्रबपुर निवासी तालिब को गिरफ्तार कर चालान कर दिया जबकि सिरसी के सराय सादक निवासी भूरा कुरेशी और कल्लू कुरेशी मौका पाकर भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।