बबराला पुलिस चौकी में लगी आग से मचा हड़कंप, सामान जला
Sambhal News - गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला की पुलिस चौकी में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग लगने पर पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया। आसपास के लोग दौड़कर...
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला की पुलिस चौकी में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग लगने पर पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया लेकिन आग से हजारों रूपए का सामान जल गया।
कस्बा बबराला की पुलिस चौकी पर गुरूवार सुबह पुलिसकर्मी अपने कार्यों में व्यस्त थे। इसी दौरान अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गई। कमरे से धुंआ उठता देख पुलिसकर्मी दौड़े और शोर मचाया। आसपास रहने वाले लोग पुलिस चौकी से धुंआ उठता देख दौड़कर मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। आग से हजारों रूपए का सामान जल गया। चौकी इंचार्ज अजीत सिंह ने बताया कि शार्ट-सर्किट से आग लगी है। जिससे करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।