Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभल99 new infected including deputy collector and health workers found in the district

जिले में डिप्टी कलेक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों समेत 99 नए संक्रमित मिले

संभल जिले में कोरोना संक्रमण खूब फैल रहा है। शनिवार को 99 नए केस सामने आए हैं। इनमें एक डिप्टी कलेक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा डीएम कार्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 1 May 2021 11:30 PM
share Share

संभल। हिन्दुस्तान संवाद

संभल जिले में कोरोना संक्रमण खूब फैल रहा है। शनिवार को 99 नए केस सामने आए हैं। इनमें एक डिप्टी कलेक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा डीएम कार्यालय के कर्मचारी को भी संक्रमण ने चपेट में लिया है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों को आइसोलेट कराने में जुट गया है।

संभल जिला अस्पताल में ट्रूनेट जांच के दौरान डिप्टी कलेक्टर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जांच में कलेक्ट्रेट की 28 वर्षीय कर्मचारी युवती संक्रमित पाई गई। गांव रायाखुर्द निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, रुकनुद्दीन सराय के 35 वर्षीय व्यक्ति, नरेठा मोहम्मदपुर के 24 वर्षीय युवक, 33 वर्षीय व्यक्ति, रामलीला मैदान के पास की 51 वर्षीय महिला, दुर्गा कालोनी की 27 वर्षीय युवती, संभल निवासी 29 वर्षीय युवक, राया बुजुर्ग के 26 वर्षीय युवक, गांव कुतुबपुर सक्ता के 70 वर्षीय वृद्ध, 18 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय वृद्धा को संक्रमण ने चपेट में लिया है। चन्दौसी में चुन्नी मुहल्ला के 65 वर्षीय वृद्धा, घटिया गेट की 65 वर्षीय वृद्धा,आवास विकास की 75 वर्षीय वृद्धा, नलकूप कालोनी के 26 वर्षीय युवक को संक्रमण ने चपेट में लिया है। बहजोई में डीएम कार्यालय के 25 वर्षीय कर्मचारी,चकबंदी विभाग के 54 वर्षीय व्यक्ति, सादातबाड़ी के 26 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवक, स्टेशन रोड की 28 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय युवक, नया बाजार के 26 वर्षीय युवक, काली मंदिर के 56 वर्षीय व्यक्ति, सीएचसी बहजोई के 38 वर्षीय कर्मचारी को संक्रमण की पुष्टि हुई है। असमोली में ऐंचौड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक, मनोटा में 22 वर्षीय युवक, मढ़न में 22 वर्षीय युवक, मातीपुर में 38 वर्षीय व्यक्ति, असमोली में 32 वर्षीय महिला और उसके पांच साल के मासूम बेटे, 40 वर्षीय व्यक्ति,नेकपुर में 35 वर्षीय व्यक्ति, नेकपुर मिलक में 38 वर्षीय व्यक्ति, भूड़ा बेगमपुर में 40 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमण ने चपेट में लिया है। जुनावई में सीएचसी जुनावई के 34 वर्षीय पुरुष कर्मचारी संक्रमित पाया गया है। गुन्नौर में पंवारी के 32 वर्षीय व्यक्ति, अकबरपुर के 20 वर्षीय युवक, बाघऊ की मढ़ैया के 28 वर्षीय युवक, मेहुआ के 30 वर्षीय व्यक्ति, बबराला की 47 वर्षीय महिला, 59 वर्षीय व्यक्ति, गुन्नौर की 50 वर्षीय महिला, थाना गुन्नौर के 24 वर्षीय पुलिस कर्मी, भक्ता नगला के 25 वर्षीय युवक को संक्रमण ने चपेट में लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें