Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभल78 employees found including DM office worker businessman 39 s daughter

डीएम आफिस के कर्मचारी, कारोबारी की बेटी समेत 78 संक्रमित मिले

संभल जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। अब 78 नए कोरोना केस सामने आए हैं। डीएम कार्यालय के कर्मचारी, कारोबारी की बेटी को संक्रमण ने चपेट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 17 May 2021 10:32 PM
share Share

संभल। संवाददाता

संभल जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। अब 78 नए कोरोना केस सामने आए हैं। डीएम कार्यालय के कर्मचारी, कारोबारी की बेटी को संक्रमण ने चपेट में लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को आइसोलेट कराना शुरु कर दिया है।

संभल में बरेली सराय निवासी कारोबारी की 32 वर्षीय बेटी, सरायतरीन निवासी 31 वर्षीय महिला, गांव सलखना में 30 वर्षीय व्यक्ति और 20 वर्षीय युवक, मढावली रसूल में 38 वर्षीय व्यक्ति, 65 वर्षीय वृद्ध, सुनवारी में 38 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय व्यक्ति, महराना में 24 वर्षीय युवक,बिजलीघर की 62 वर्षीय वृद्धा, रुमथल के 26 वर्षीय युवक को संक्रमण ने चपेट में लिया है। बहजोई में चोपा में 62 वर्षीय वृद्ध और 60 वर्षीय उसकी पत्नी, सादातबाड़ी के 29 वर्षीय युवक, डीएम आफिस के 33 वर्षीय व्यक्ति, रोडवेज के सामने के 50 वर्षीय व्यक्ति, स्टेशन रोड के 60 वर्षीय वृद्ध, पुलिस स्टेशन के 46 वर्षीय पुलिस कर्मी, नारायन टोला के 30 वर्षीय व्यक्ति, सादातबाड़ी की मढ़ैया के 40 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है। चन्दौसी में छह साल के मासूम, सुन्दर स्ट्रीट के 34 वर्षीय व्यक्ति, 28 वर्षीय युवक, चन्दौसी के 65 वर्षीय वृद्ध, जवाहर रोड की 18 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई है। रजपुरा में तुमरिया घाट की 45 वर्षीय महिला, करकोरा के 20 वर्षीय युवक, मेहुआ के 24 वर्षीय युवक, पतेई नासिर के 28 वर्षीय युवक, डीएसएम रजपुरा की 30 वर्षीय महिला और 32 वर्षीय पुरुष कर्मचारी, गुन्नौर में गर्दा धनारी के पांच वर्षीय मासूम, 13 वर्षीय किशोरी को संक्रमण की पुष्टि हुई है। असमोली में सैदपुर गंगू की 46 वर्षीय महिला, गुमसानी के 11 वर्षीय मासूम, 25 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं। बबराला में 23 वर्षीय युवती को संक्रमण की पुष्टि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें