करीमपुर ने घासीपुर को 6 रन से हराया
Sambhal News - अतरासी गांव में यादव क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व प्रधान डी.के. यादव ने किया। करीमपुर टीम ने घासीपुर को 6 रन से हराकर खिताब जीता। विजेता टीम को ₹11,000 और उपविजेता...

क्षेत्र के गांव अतरासी में शनिवार को यादव क्लब के तत्वावधान में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व प्रधान डी.के. यादव ने फीता काटकर किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में दूर-दराज से आई कई टीमों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में करीमपुर क्रिकेट टीम ने 12 ओवर में 90 रन बनाए, जवाब में घासीपुर टीम 84 रन ही बना सकी। करीमपुर टीम ने यह मुकाबला 6 रन से जीतकर खिताब अपने नाम किया। यादव क्रिकेट क्लब की ओर से विजेता टीम को ₹11,000 और उपविजेता टीम को ₹5,100 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान डी.के. यादव, शिव शंकर यादव, पवन कुमार, संजीव यादव, जगवीर यादव, लव कुमार यादव, विनोद यादव सहित अन्य गणमान्य लोग तथा विभिन्न क्रिकेट टीमें मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।