Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभल18-Year-Old Dies After Treatment by Quack in Rajasthan Clinic Sealed

झोलाछाप के इंजेक्शन से युवती की मौत, क्लीनिक सील

रजपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में सिर दर्द की शिकायत लेकर गई 18 वर्षीय युवती की झोलाछाप डॉक्टर के पास मौत हो गई। युवती की हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने नाराजगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 20 Nov 2024 06:04 PM
share Share

रजपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में सिर दर्द की शिकायत लेकर झोलाछाप के पास गई एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती की मौत से झोलाछाप क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे नोडल अधिकारी ने क्लीनिक सील कर दिया। निधि उर्फ छोटी पुत्री छोटे को मंगलवार शाम जिजौड़ा स्थित झोलाछाप ने इंजेक्शन लगाया, जिसके तुरंत बाद उसकी हालत बिगड़ गई और थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा है कि युवती के सिर दर्द होने के बाद दवा लेने गई थी। युवती की मौत के बाद डॉक्टर अपना क्लीनिक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर नोडल अधिकारी डॉ. विरास यादव, नायब तहसीलदार बबलू सिंह और सीओ डॉ. प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और क्लीनिक को सील कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि परिजनों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और झोलाछाप डॉक्टर की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें