जहरीले कीड़े के काटने से छात्र की मौत, परिवार में कोहराम
असमोली के 12 वर्षीय सारांश कुमार को जहरीले कीड़े ने काटा, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया और बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया गया। सारांश अमरोहा के निजी स्कूल में कक्षा छह का...
थाना क्षेत्र के कस्बा असमोली में शनिवार की देर रात जहरीले कीड़े ने सोते हुए कक्षा छह के छात्र को काट लिया। जिससे छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने छात्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। असमोली निवासी 12 वर्षीय सारांश कुमार घर में सो रहा था। देर रात किसी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया। कीड़े के काटने पर छात्र ने परिजनों को बताया। परिजनों ने कीड़े को घर में देखा, लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दिया। उसके बाद सभी लोग सो गए। कुछ देर बाद छात्र के पेट में दर्द हुआ। परिजन आनन-फानन में छात्र को उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जैसे ही परिजन शव को लेकर घर पहुंचे तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक सारांश अमरोहा के एक निजी स्कूल में कक्षा छह का छात्र था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।